एम्स में डेंगू पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन
एम्स में डेंगू पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन

एम्स में डेंगू पर केंद्रित पुस्तक का विमोचन

ऋषिकेश, 02 दिसम्बर (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के सोशियल आउटरीच सेल की डेंगू की रोकथाम को लेकर कम्युनिटी में किए गए कार्यों पर आधारित “सेवन प्लस-आप सभी को डेंगू के बारे में जानने की जरूरत है” नामक पुस्तक का बुधवार को विमोचन किया गया। एम्स निदेशक और सीईओ प्रो. रविकांत ने विमोचन के मौके पर लेखक डॉ. संतोष कुमार के प्रयास की सराहना की। सामुदायिक एवं परिवार चिकित्सा विभाग के एसोसिएट प्रो. और एम्स आउटरीच सेल के नोडल ऑफिसर डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि यह पुस्तक डेंगू के विभिन्न पहलुओं पर व्यापक दस्तावेज है। इस मौके पर संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रो. मनोज गुप्ता, कम्युनिटी ऐंड फैमिली मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सेना, सीनियर लाइब्रेरियन संदीप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। यह पुस्तक ऑनलाइन उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in