एनसीसी अकादमी के फैसले पर लोगों ने जताई खुशी
एनसीसी अकादमी के फैसले पर लोगों ने जताई खुशी

एनसीसी अकादमी के फैसले पर लोगों ने जताई खुशी

नई टिहरी, 07 अगस्त (हि.स.)। एनसीसी अकादमी पर आए हाईकोर्ट के फैसले के बाद देवप्रयाग क्षेत्र के लोगों में खुशी है। एनसीसी अकादमी बचाओ समिति ने इसे जनता के संघर्ष की जीत बताया है। फैसले पर क्षेत्र के लोगों ने मिष्ठान वितरण किया। उल्लेखनीय है कि देश के पांच राज्यों समेत उतराखंड में भी एनसीसी अकादमी स्थापित की जानी थी। पूर्व कबीना मंत्री प्रसाद नैथानी के प्रयासों से पांच दिसम्बर 2016 को तत्कालीन सीएम हरीश रावत ने देवप्रयाग के श्रीकोट माल्डा में इसकी आधारशिला रखी थी। इसके लिए 29 करोड़ 32 लाख रुपये का बजट मंजूर किया गया था। त्रिवेंद्र सरकार कैबिनेट ने इसे पौड़ी के देवार में स्थापित किये जाने का फैसला लिया गया। इस पर हिंडोलाखाल में 247 दिनों तक आंदोलन चला। मगर इसे कोरोना के चलते स्थगित कर दिया गया। इसके बाद पूर्व सैनिक व आप के विधानसभा संयोजक गब्बर सिंह बंगारी ने इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। इस पर हाईकार्ट के मुख्य कार्यवाह न्यायाधीश रवि कुमार मलिमथ व न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ ने एनसीसी अकादमी को देवप्रयाग टिहरी में ही स्थापित किए जाने फैसला दिया। एनसीसी अकादमी बचाओ समिति के संयोजक जयपाल पंवार, अध्यक्ष केके कोटियाल, गणेश भट्ट, रजनीशकांत तिवाडी, डॉ. जेपी उनियाल, रोशनी चमोली, कौसा भट्ट, आशीष पंवार, रघुवीर सिंह, अरविंद सजवाण, गुड्डा कठैत, देवेंद्र भट्ट, विनोद टोडरिया, शशिकांत भट्ट, पीताम्बर, लखपति आदि ने इस पर खुशी जताई है। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व काबीना मंत्री दिवाकर भट्ट ने इस फैसले के बाद सीएम को सत्ता में बने रहने का हक नहीं है। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने भी हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुये इसे जनभावनाओं के अनुरूप बताया।पूर्व मंत्री प्रसाद नैथानी ने कोर्ट के फैसले को सत्य की जीत बताया है। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in