उत्तराखंडः ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नौ निकायों के लिये 9.24 करोड़ स्वीकृत

उत्तराखंडः ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नौ निकायों के लिये 9.24 करोड़ स्वीकृत
उत्तराखंडः ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नौ निकायों के लिये 9.24 करोड़ स्वीकृत

देहरादून, 14 जुलाई (हि.स.)। चतुर्थ राज्य वित्त आयोग, उत्तराखंड की संस्तुतियों पर सरकार ने टैचिंग ग्राउंड की स्थापना और सुदृढ़ीकरण के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राज्यांश के रूप में नौ निकायों के लिए 9 करोड़ 24 लाख 78 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। प्रदेश के वित्त सचिव अमित नेगी ने आज इस आशय के आदेश जारी किए हैं। इसके मुताबिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जिन नगरपालिका परिषदों को धनराशि स्वीकृत की गई है, उनमें नगरपालिका परिषद देव प्रयाग को 79.47 लाख रुपये, जोशीमठ को 75.50 लाख रुपये, बड़कोट को 121.33 लाख रुपये, चमोली को 75.50 लाख रुपये और अल्मोड़ा को 204.10 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह जिन नगर परिषदों को धनराशि जारी की गई है, उनमें नगरपरिषद कीर्तिनगर को 184.20 लाख रुपये, कपकोट को 49.58 लाख रुपये, पोखरी को 74.29 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अलावा नगरपालिका अगस्तमुनि को 60.81 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in