उत्तराखंडः कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की 3 करोड़ की धनराशि
उत्तराखंडः कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की 3 करोड़ की धनराशि

उत्तराखंडः कोरोना की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की 3 करोड़ की धनराशि

देहरादून, 30 सितम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य में कोरोना के प्रसार एवं उससे हो रहे संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए दून मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध दून चिकित्सालय को एसडीआरएफ मद से तीन करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि से चिकित्सालय के माइक्रोबाइलोजी विभाग में आवश्यक उपकरणों आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। 81 चिकित्सकों की सेवा समाप्ति के निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेश के प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अनधिकृत रूप से अनुपस्थित 81 चिकित्साधिकारियों की सेवा समाप्ति सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदित किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब अनधिकृत रूप से अनुपस्थित इन चिकित्सकों की विभाग में अनुपस्थिति की तिथि से सेवा समाप्ति सम्बन्धी प्रस्ताव को सहमति के लिए लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in