उत्तराखंड विमर्श से किशोर टटोल रहे पहाड़ की नब्ज
उत्तराखंड विमर्श से किशोर टटोल रहे पहाड़ की नब्ज

उत्तराखंड विमर्श से किशोर टटोल रहे पहाड़ की नब्ज

-कोरोना काल में वेब सेमिनार के जरिये उठा रहे पहाड़ के ज्वलंत मुद्दे -हरीश, बहुगुणा, कुंजवाल, ऐरी समेत तमाम लोगों को जोड़ चुके चर्चा में देहरादून, 10 जून (हि.स.)। कांग्रेस के धुरंधर नेता किशोर उपाध्याय ने कोरोना काल में अपने लिए एक नई और प्रभावी भूमिका तलाश ली है। उत्तराखंड विमर्श के अपने पहले से चले आ रहे कार्यक्रम को अब वह वेब सेमिनार के प्लेटफार्म पर ले गए हैं। इस कार्यक्रम की उन्होंने बकायदा एक श्रृंखला शुरू कर दी है, जिसमें रोजाना तमाम हस्तियों को जोड़ा जा रहा है। पहाड़ पर केंद्रित विषय उठाकर किशोर उपाध्याय उत्तराखंड की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय काफी समय से वनाधिकार आंदोलन चला रहे हैं। इसमें पहाड़ के हक हकूकधारियों की बात की जा रही है। इसी का एक हिस्सा उत्तराखंड विमर्श कार्यक्रम भी है। इसे समय-समय पर सेमिनार, गोष्ठियों के रूप में किशोर अपनी टीम के साथ आयोजित कर रहे थे। कोरोना काल में बदली हुई स्थितियों में किशोर उपाध्याय उत्तराखंड विमर्श कार्यक्रम को डिजिटल माध्यमों के जरिये से आयोजित कर रहे हैं। प्रवासी उत्तराखंडियों के रोजगार, मनरेगा, पर्यावरण, पलायन, गैरसैंण-भराड़ीसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी जैसे तमाम विषयों पर वह बेब सेमिनार आयोजित कर चुके हैं। इसमें पूर्व सीएम हरीश रावत, विजय बहुगुणा, यूकेडी के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरबंस कपूर समेत तमाम लोगों को वह अभी तक अपने कार्यक्रमों का हिस्सा बना चुके हैं। एनडी तिवारी सरकार में राज्यमंत्री रह चुके किशोर उपाध्याय इस कार्यक्रम को मिल रहे रिस्पांस से बेहद खुश है। बकौल किशोर, मनरेगा जैसे विषय पर हमने विमर्श किया। हम मान रहे थे कि इस विषय पर बहुत ज्यादा लोग हमसे नहीं जुड़ पाएंगे लेकिन लोगों ने हमें गलत साबित कर दिया। इसी तरह, जितने विषयों पर वेब सेमिनार आयोजित किए गए, उन्हें लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। लोग कोरोना काल के खाली समय को उत्तराखंड की बेहतरी से जुडे़ विमर्श में लगाना चाह रहे हैं। उत्तराखंड विमर्श कार्यक्रम से जुड़ने वाले कांग्रेस नेता अभिनव थापर का मानना है कि ऐसे प्रयास आदर्श उत्तराखंड की स्थापना में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/विशेष संवाददाता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in