उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक 7 को
उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक 7 को

उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की बैठक 7 को

देहरादून, 05 नवम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में परिवर्तन के बाद बैठक 7 नवंबर को आयोजित होगी। बोर्ड में नये सदस्यों की नियुक्ति के बाद यह बैठक काफी प्रभावकारी होने वाली है। प्रदेश सरकार में उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सदस्यों की नई नियुक्ति कर दी है जो अब इस मसले को देखेंगे और सारे मामलों का निस्तारण करेंगे। इसी बैठक में पुरानी खरीद और गुमशुदा पत्रावलियों पर भी चर्चा हो सकती है। विगत लंबे अर्से से कर्मकार कल्याण बोर्ड चर्चाओं में था जिसमें अब नये सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है और लंबे अर्से से चल रहे विवादों को सुलझाने का मन बना लिया है। नये बोर्ड की बैठक में पुरानी खरीद के मामलों को जांच के दायरे में लाया जा सकत ाहै और पूरा ब्योरा प्रस्तुत किया जाएगा। अध्यक्ष डॉ. शमशेर सिंह सत्याल को कुछ पत्रालियां कर्मचारियों द्वारा नहीं दी जा रही थी, उन पर इस पर चर्चा हो सकती है। कर्मकार कल्याण बोर्ड में डॉ. हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में जो कार्यवाहियां चल रही थीं उन पर कुछ लोगों ने सवालिया निशान लगाये थे, जिसके कारण अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत तथा उनकी सहयोगी संगठन की सचिव दमयंती रावत को हटा दिया गया था और पीसीएस अधिकारी दीप्ति को सचिव का चर्चा दिया गया। बोर्ड से डॉ. हरक सिंह रावत के सहयोगियों को भी हटाया जा चुका है जिसके कारण डॉ. हरक सिंह लगातार नाराज चल रहे हैं और अब उन्होंने मुख्यमंत्री से बात न करने का निर्णय लिया है। ऐसे में बोर्ड के नये सदस्य अब अन्य मामलों पर प्रभावकारी निर्णय लेंगे। पिछले दिनों साइकिलें बांटी गई थी ,जिन्हें आम आदमी की टोपी लगाये कुछ लोगों ने बांटा था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा जांच की जा रही है। साइकिलों की खरीद और बंटवारे का मामला भी बोर्ड की बैठक में उठ सकता है जिसके कारण चर्चाओं का बाजार गर्म है। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in