उच्च शिक्षा को कुमाऊं के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की रहेगी  कोशिश: प्रो. भंडारी
उच्च शिक्षा को कुमाऊं के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की रहेगी कोशिश: प्रो. भंडारी

उच्च शिक्षा को कुमाऊं के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की रहेगी कोशिश: प्रो. भंडारी

-एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के पहले नवनियुक्त कुलपति का कुमाऊं विवि पहुंचने पर हुआ स्वागत नैनीताल, 14 अगस्त (हि.स.)। शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के प्रथम नवनियुक्त कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी का शुक्रवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने प्रशासनिक भवन के सभागार में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ, शॉल एवं पुस्तक भेंटकर स्वागत-अभिनंदन किया, तथा नये दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनकी धर्मपत्नी संजना भंडारी को जन्मदिन भी बधाई भी दी। प्रो. भंडारी शासन में कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत मुख्यालय पहुंचे और कुलपति प्रो. जोशी से मुलाकात की। प्रो. जोशी ने उनकी नियुक्ति को नये एसएसजे विश्वविद्यालय के लिए सकारात्मक कदम बताया। प्रो भंडारी ने उच्च शिक्षा को कुमाऊं के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने उनकी नियुक्ति को पहाड़ का सम्मान तथा छात्र नेता हरीश राणा ने कुमाऊं में रोजगारपरक उच्च शिक्षा के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। इस मौके पर डा. नंदन सिंह बिष्ट, डा. दीपक कुमार, डा. नागेंद्र शर्मा, विधान चौधरी, प्रो. पद्म सिंह बिष्ट, गजेंद्र कुमार, दीपक कुमार, चंद्रशेखर रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल वर्मा, अल्मोड़ा छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नितिन कार्की, दिग्विजय बिष्ट, प्रो. डीएस बिष्ट, डॉ. महेंद्र राणा, वैभव आर्य, सार्थक गहतोड़ी, मनीष बिष्ट व मोहित साह आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in