इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिये विवेकानंद विद्या मंदिर के सात बच्चों समेत नौ छात्रों का हुआ चयन
इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिये विवेकानंद विद्या मंदिर के सात बच्चों समेत नौ छात्रों का हुआ चयन

इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिये विवेकानंद विद्या मंदिर के सात बच्चों समेत नौ छात्रों का हुआ चयन

चम्पावत, 27 अगस्त (हि.स)। इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए स्थानीय विवेकानन्द विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके सात बच्चों सहित नौ छात्राें का चयन हुआ है। गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.मदन पाल ने बताया कि इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2020 में विद्यालय की प्रिया सेठी, सुनीता भट्ट, देवेश भट्ट, मनोज चंद्र जोशी, पंकज जोशी, सौम्या पांडेय, निहारिका पांडेय को इंस्पायर स्कॉलरशिप के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष 80 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए चयन होने पर प्रबंधक अमरनाथ वर्मा, विद्यालय समिति के अध्यक्ष डॉ.डीडी जोशी सहित पूरे विद्यालय परिवार व अभिभावकों ने खुशी जताई है। उधर, पाटी के दो बच्चों का भी इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। डॉ. लीलाधर भट्ट विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले दोनों बच्चों को स्नातक व स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए 80 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। आचार्य ललित मोहन पचैली ने बताया कि विद्यालय के राजीव कांडपाल और हिमानी गहतोड़ी का चयन हुआ है। बताया कि राजीव ने इंटरमीडिएट में 86.6 और हिमानी ने 85 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। दोनों की उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने खुशी जताई है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in