आश्रय व सेवा का अनुपम उदाहरण बनेगा हरिहर कन्हैया कृपाधाम: रामदेव
आश्रय व सेवा का अनुपम उदाहरण बनेगा हरिहर कन्हैया कृपाधाम: रामदेव

आश्रय व सेवा का अनुपम उदाहरण बनेगा हरिहर कन्हैया कृपाधाम: रामदेव

हरिद्वार, 29 अक्टूबर (हि.स.)। योगगुरू स्वामी रामदेव ने कहा कि संतों की उपस्थित से प्रेरणा और ऊर्जा मिलती है। भूपतवाला स्थित जसविन्दर एन्कलेव में नवनिर्मित हरिहर कन्हैया कृपा धाम का लोकापर्ण करने के दौरान बाबा रामदेव ने यह बात कही। बाबा रामदेव ने कहा कि तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आश्रय का निर्माण तथा जल सेवा उपलब्ध कराने से बढ़कर कोई दूसरा पुण्य कार्य नहीं है। स्वामी जगदीश दास उदासीन की प्रेरणा से निर्मित हरिहर कन्हैया कृपा धाम आश्रय व सेवा का अनुपम उदाहरण पेश करेगा। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिहर कन्हैया कृपाधाम के निर्माण के लिए स्वामी जगदीशदास उदासीन व उनके अनुयायियों को बधाई देते हुए कहा कि तीर्थनगरी हरिद्वार में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को आश्रय उपलब्ध कराने में संत समाज का हमेशा ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। संत समाज के सहयोग से यह सेवा केवल हरिद्वार में ही उपलब्ध है। सरकार को भी इससे सहयोग मिलता है। नवनिर्मित हरिहर कन्हैया कृपा धाम का निर्माण होने से अगले वर्ष होने वाले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी। स्वामी जगदीशदास महाराज ने कहा कि समाज की सेवा करने में संत समाज की हमेशा अग्रणी भूमिका रही है। स्वामी स्वामी हरिचेतनानन्द महाराज ने कहा कि संतों का जीवन सदैव ही मानव सेवा के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योग व प्राणायाम करने से कोरोना जैसी महामारी से बचाव किया जा सकता है। सभी को योग व प्राणायाम को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करना चाहिए। पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि परोपकार के लिए जीवन समर्पित करने वाले संतों के सहयोग से हरिद्वार जैसे विख्यात तीर्थ स्थल पर देश दुनिया से आने वाले लाखों श्रद्धालु भक्तों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। कार्यक्रम संयोजक महंत कमलदास महाराज ने सभी संतों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संतों के आशीर्वाद से तैयार हुआ हरिहर कृपा धाम में देवभूमि की गरिमा के अनुरूप श्रद्धालुओं को आश्रय की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान यजमान परिवार की बालिका व मोतीराम महाराज ने बाबा रामदेव को हस्तनिर्मित चित्र भेंट किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in