आवेदन को लेकर बनी है अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति
आवेदन को लेकर बनी है अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति

आवेदन को लेकर बनी है अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति

पौड़ी, 17 दिसम्बर (हि.स.)। प्राथमिक शिक्षा के सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन के लिए स्नातक स्तर पर 50 प्रतिशत के कम अंक पाने वाले प्रशिक्षित बेरोजगार असमंजस की स्थिति में हैं। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि उच्च न्यायालय ने 50 फीसदी से कम अंक पाने वालों को भर्ती में आवेदन की छूट दी है लेकिन शिक्षा विभाग ने अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है। इससे प्रशिक्षित बेरोजगार आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने विभाग से जल्द स्थिति स्पष्ट किए जाने की मांग की है। वहीं प्राथमिक शिक्षा निदेशक का कहना है कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन को लेकर शासन से दिशा-निर्देश मांगे गए हैं, दिशा-निर्देश मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रदेश में इन दिनों प्राथमिक शिक्षा के सहायक अध्यापक पदों पर जिला स्तर पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। भर्ती में आवेदन करने को लेकर स्नातक स्तर पर 50 फीसदी से कम अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षित बेरोजगार परेशान हैं। सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र सिंह रावत, बालम सिंह, झाबर सिंह, रेखा रावत, संगीता नेगी व महिमा असवाल ने कहा कि भर्ती में डीएलएड के साथ ही बीएड डिग्रीधारकों को वर्षवार शामिल किया जा रहा है। आमंत्रित आवेदन के अनुसार स्नातक स्तर पर 50 फीसदी अंक की बाध्यता को लेकर स्थिति असमंजस की बनी है। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय नैनीताल ने वर्ष 2011 से पूर्व में स्नातक स्तर पर 50 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले बीएड धारकों को भी भर्ती में शामिल किए जाने आदेश दिया है। न्यायालय ने शिक्षा विभाग को आदेश के प्रचार-प्रसार की बात भी कही है लेकिन शिक्षा विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए जाने वाली विज्ञप्ति में कहीं भी इसका जिक्र नहीं किया है। जिससे इस आदेश के लाभार्थियों को आवेदन करने से वंचित रहना पड़ रहा है। बड़ी संख्या में बेरोजगार प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी जानकारी मांगे जाने पर स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहे हैं। वहीं प्राथमिक शिक्षा निदेशक बीएस रावत ने बताया कि उच्च न्यायालय ने इस संबंध में दो आदेश दिए हैं। दोनों आदेशों के अनुपालन को लेकर शासन से दिशा-निर्देश मांगे गए हैं। उन्होंने कहा कि शासन से दिशा-निर्देश मिलते ही जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in