आंदोलनकारियों के समर्थन में बाजार बंद और चक्का जाम
आंदोलनकारियों के समर्थन में बाजार बंद और चक्का जाम

आंदोलनकारियों के समर्थन में बाजार बंद और चक्का जाम

गोपेश्वर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जिले के नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर चल रहे क्रमिक अनशन के समर्थन में रविवार घाट बाजार बंद रहा। आंदोलन के समर्थन में वाहन चालकों ने भी अपने वाहनों के पहिए जाम रखे। दरअसल, नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर बीते पांच दिसम्बर से घाट में व्यापारियों, टैक्सी यूनियन के साथ ही ग्रामीणों की ओर से क्रमिक अनशन व धरना दिया जा रहा है। आंदोलन के 16वें दिन रविवार को व्यापारियों व टैक्सी यूनियन ने आंदोलन के समर्थन में बाजार बंद करने के साथ ही वाहनों के पहिए भी जाम रखे। रविवार को क्रमिक अनशन पर यशपाल नेगी, मनोज कठैत, चरण सिंह नेगी, आलमराम, सुखवीर रौतेला आदि का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जातीं, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इसके लिए आमरण अनशन भी करना पड़े तो क्षेत्र की जनता इसके लिए भी पीछे नहीं हटेगी। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in