अतिक्रमण जलभराव की मुख्य वजह: डीएम
अतिक्रमण जलभराव की मुख्य वजह: डीएम

अतिक्रमण जलभराव की मुख्य वजह: डीएम

हरिद्वार, 28 अगस्त (हि.स.)। धर्मनगरी में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में सड़कों पर जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। जिला अधिकारी का मानना है कि जलभराव की वजह सड़कों पर अतिक्रमण है। जल्द ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की ओर से इससे पहले भी कई बार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। तब भी यहां अतिक्रमण की समस्या है। जिलाधिकारी सी रविशंकर की माने तो हरिद्वार में होने वाले जलभराव की मुख्य समस्या अतिक्रमण ही है। इसकी वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती और जलभराव की समस्या होती है। जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि आने वाले समय में जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। जगह चिह्नित कर ली गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए अभी तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं चलाया जा रहा था। लेकिन अब जल्द ही कार्रवाई शुरू करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in