अंबेडकर की मूर्ति के हाथ से संविधान की किताब गायब, दलित समाज ने किया प्रदर्शन
अंबेडकर की मूर्ति के हाथ से संविधान की किताब गायब, दलित समाज ने किया प्रदर्शन

अंबेडकर की मूर्ति के हाथ से संविधान की किताब गायब, दलित समाज ने किया प्रदर्शन

पुलिस ने मामला किया दर्ज, अंबेडकर की मूर्ति के पास पुलिस बल तैनात ऋषिकेश, 13 अगस्त (हि.स.)। नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित अंबेडकर चौक पर लगी संविधान निर्माता बाबा अंबेडकर साहब की मूर्ति के हाथ से संविधान की किताब गायब हो जाने से हड़कंप मच गया। दलित समाज के लोगों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अचानक लोगों ने देखा कि अंबेडकर की मूर्ति के हाथ से संविधान रूपी किताब गायब हो गई। देखते ही देखते यह सूचना जंगल में आग लगने की तरह फैल गयी। दलित समाज के कुछ लोगों ने पहले अंबेडकर मूर्ति पर प्रदर्शन किया फिर उसके बाद इन लोगों ने थाने का घेराव किया। दलित समाज ने अंबेडकर की मूर्ति के छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुये अपना विरोध दर्ज कराया। बाद में पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि अंबेडकर मूर्ति के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र की जा रही है, जिसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस बिंदु को भी गंभीरता से जांच कर रही है। अंबेडकर चौक पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल की तैनाती कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अभी दो पहले कांग्रेस के दलित शोषित मंच के संयोजक जयपाल जाटव के नेतृत्व में कुछ लोगों ने अंबेडकर चौक पर धरना भी दिया गया था। कांग्रेस ने नगर निगम पर अंबेडकर चौक के सुन्दरीकरण कार्य में घोटाले का आरोप भी लगाया था। लोगाें का मानना है कि बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति से छेड़डाड़ कर शहर का माहौल बिगाड़ने के लिये किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in