youth-donated-blood-on-the-call-of-former-chief-minister-trivendra-singh-rawat
youth-donated-blood-on-the-call-of-former-chief-minister-trivendra-singh-rawat

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आह्वान पर युवाओं ने किया रक्तदान

हरिद्वार, 17 मई (हि. स.)। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में रक्त और प्लाज्मा की बेहद सख्त जरूरत है। संक्रमितों का जीवन बचाने के लिए रक्त और प्लाज्मा को एकत्र करने के प्रयास होने चाहिए। इसी के चलते रक्तदान की मुहिम को शुरू किया गया है। पंडित नारायण दत्त तिवारी यूथ हॉस्टल में विजडम फेथ फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने संयुक्त रूप से फीटा काटकर किया। इस दूसरे शिविर में सैकड़ों युवाओं ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग कर 53 यूनिट ब्लड जुटाया गया। जबकि 12 ब्लड डोनर को सुरक्षित कोटे में रखा गया है और जरूरत पड़ने पर बुलाया जायेगा। इस शिविर में करीब 113 रक्तदाताओं ने पंजीकरण कराया था। हीमोग्लोबिन और वीपी की परेशानी के चलते कई युवा रक्तदान से वंचित रह गए। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रक्तदाताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना के संकट काल में ब्लड बैंकों में रक्त और प्लाज्मा की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से मुहिम पहले रक्तदान फिर टीकाकरण को आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकट से निजात पाने के तीन ही तरीके हैं। मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन निरंतर किया जाना। केंद्र व राज्य सरकार इस आपदा से निबटने के लिए प्रयासरत है। पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि हरिद्वार के युवाओं ने बहुत उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस तरह के शिविर अन्य जनपदों में भी लगाए जाएंगे। ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील चौहान, मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला महामंत्री विकास तिवारी, महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अन्नु कक्कड़, डॉ. विशाल गर्ग शामिल हुए। शिविर आयोजन में विजडम फेथ फाउंडेशन के अध्यक्ष विकास गर्ग, गगन नामदेव, वीर गुर्जर, दीपक भंडारी ने सहयोग किया। ब्लड बैंक की टीम से दिनेश लखेड़ा, महावीर चैहान, रैना दीदी मौजूद रहे। विशाल ननकानी, मधुर वासन, शिखर पालीवाल ने विशेष सहयोग किया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in