युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये किया हवन
युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये किया हवन

युवा कांग्रेस ने राज्य सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिये किया हवन

कोटद्वार, 23 जुलाई (हि.स.)। युवा कांग्रेस ने राज्य में बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी के लिए सरकार गलत नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए प्रदेश सरकार की बुदधि् शुद्धि के लिए यज्ञ किया। गुरुवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमितराज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मालवीय उद्यान में हवन किया गया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते राज्य में बेरोजगारी व महंगाई अपने चरम पर है लेकिन प्रदेश सरकार गरीब जनता की समस्याओं की ओर ध्यान देने के बजाय प्रदेश में लॉकडाउन वाले दिनों में शराब की दुकानें खुलवाने में लगी है। कोरोना काल में कई प्रवासी अन्य राज्यों से उत्तराखंड वापस लौटे हैं, उनके लिए रोजगार प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है। जिससे प्रवासियों में प्रदेश सरकार के प्रति निराशा का माहौल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई आपदाग्रस्त इलाकों में सुरक्षा कार्य न होने की वजह से बरसात में जानमाल के नुकसान होने का खतरा मंडरा रहा है। इसलिए सरकार को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर सरकार की सद्बुद्धि की कामना की। इस मौके पर पार्षद सूरज कांति, अनिल रतूड़ी, सुधांशु नेगी, नरेश कोटनाला, नीरज रौतेला, सौरभ पाण्डे, सुनील थापा, राजा आर्य, भाष्कर प्रजापति, जावेद, प्रदीप, संजीव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in