युवा कांग्रेस ने चलाया शहीद किसानों के नाम एक मुठ्ठी मिट्टी अभियान

youth-congress-launched-a-fist-soil-campaign-in-the-name-of-martyred-farmers
youth-congress-launched-a-fist-soil-campaign-in-the-name-of-martyred-farmers

पौड़ी, 21 जनवरी (हि.स.)। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनपद में किसान आंदोलन के दौरान शहीद होने वाले किसानों के एक मुट्ठी मिट्टी अभियान चलाकर मिट्टी एकत्र की। इस मिट्टी को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली बार्डर जायेंगे। गुरवार को युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने बताया कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान दो माह से धरना दे रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार किसान विरोधी बिलों को वापस लेने को तैयार तक नहीं है। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान कई किसान शहीद हो चुके हैं, जिन्हें श्रद्घांजलि देने के लिए युवा कांग्रेस देशभर में एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों के नाम अभियान चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि पौड़ी, श्रीनगर व कोटद्वार विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं ने मिट्टी एकत्र कर ली है। चौबट्टाखाल, यमकेश्वर व लैंसडौन विधानसभा क्षेत्रों से भी जल्द ही मिट्टी एकत्र कर दिल्ली बॉर्डर ले जाया जायेगा, जहां किसान आंदाेलन में शहीदों को समर्पित की जाएगी। मिट्टी एकत्र करने वालों में पूर्व प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, राहुल नेगी, सूरज नेगी, रोहित नेगी, मुकुल आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in