संक्रमितों की बढ़ती संख्या व सरकार की लापरवाही को लेकर युवा कांग्रेस ने बुद्ध पार्क में दिया सांकेतिक धरना
संक्रमितों की बढ़ती संख्या व सरकार की लापरवाही को लेकर युवा कांग्रेस ने बुद्ध पार्क में दिया सांकेतिक धरना

संक्रमितों की बढ़ती संख्या व सरकार की लापरवाही को लेकर युवा कांग्रेस ने बुद्ध पार्क में दिया सांकेतिक धरना

हल्द्वानी, 31 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के इलाज में लापरवाही को लेकर युवा कांग्रेस ने आज बुद्ध पार्क में सांकेतिक धरना दिया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश में मरीज़ों की संख्या छह हजार पांच सौ को पार कर गई हैै। उसके बाद भी उत्तराखंड की भाजपा सरकार नहीं जाग रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाये और प्रदेश की दिन प्रतिदिन बदहाल हो रही स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करे। युवा कांग्रेस का कहना था कि शासन व प्रशासन द्वारा बनाये गये एकानवास केंद्रों की बदहाल व्यवस्थाएं सुधरे। उन्होंने मांग कि हैं इन सेंटरों की बदहाल व्यवस्थाओं को शीघ्र दूर किया जाये। जिससे वहां रह रहे लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। उनका कहना था कि प्रदेश की भाजपा सरकार स्वास्थ्य सहित हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गजेंद्र गोनिया, त्रिलोक सिंह कठायत, रवि सागर, मानस बेलवाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in