youth-affected-by-kejriwal39s-policies-joined-aap
youth-affected-by-kejriwal39s-policies-joined-aap

केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित युवाओं ने थामा आप का दामन

हरिद्वार, 07 फरवरी (हि.स.)। हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के तमाम युवाओं ने आज केजरीवाल सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रविवार को पार्टी के मॉडल कॉलोनी रानीपुर मोड़ स्थित कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष हेमा भण्डारी, पूर्व जिला सचिव अनिल सती, संगठन मंत्री तनुज शर्मा, राकेश लोहट, अर्जुन सिंह, सोशल मीडिया इंचार्ज पुलकित गोयल मिंटू बर्मन ने आज आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भण्डारी ने कहा कि इन युवाओं के आने से पार्टी को गति मिलेगी। उन्हाेंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है। कुंभ के निर्माण कार्यों में अनिमियाताएं देखने को मिल रही हैं। भण्डारी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में आज हर वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस के 20 वर्ष के कार्यकाल से परेशान हो चुकी है और अब आप में अपना भविष्य देख रही है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी कई सामाजिक संस्थाओं के लोग पार्टी से जुड़ने जा रहे हैं। इस मौके पर पूर्व जिला सचिव अनिल सती ने पार्टी की आगामी रणनीति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा क्षेत्रों में वीडियो वैन के माध्यम से आप की दिल्ली सरकार की नीतियों और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र की नाकामियों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। ये अभियान 45 दिन तक चलेगा, जिसमें 6500 छोटी बड़ी जनसभाएं करके लगभग एक लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। आज आप में शामिल होने वालों में राजेंद्र सिंह, आशीष श्रीवास्तव, राजे सिंह, आकाश तिवारी, अंबुज दुबे, भागवत यादव, भगवान, भारत भूषण और आशु आदि प्रमुख रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in