young-men-and-women-darted-on-the-ramp-in-haridwar
young-men-and-women-darted-on-the-ramp-in-haridwar

हरिद्वार में रैंप पर थिरके युवक-युवतियां

हरिद्वार, 27 मार्च (हि.स.)। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम के साथ आराध्या प्रोडक्शन द्वारा पेंटागन माॅल में आयोजित उत्तराखण्ड जूनियर फैशन वीक सीजन-4 का उद्घाटन शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने फीता काटकर किया। शो के दौरान युवक -युवतियों ने डिजाइनर ड्रेस पहनकर रैंप पर वाॅक कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि बदलते दौर के साथ पहनावा भी बदला है। लेकिन समाज में आ रहे बदलाव के बावजूद अपनी सभ्यता व संस्कृति को बचाए रखना भी आवश्यक है। आराध्या प्रोडक्शन द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास उत्पन्न करने के लिए फैशन वीक का आयोजन करना सराहनीय है। शो के डायरेक्टर राहुल ठाकुर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए जूनियर फैशन वीक सीजन-4 का आयोजन किया गया है। बेटियों को भी बेटों के समान शिक्षा व आगे बढ़ने के समान अवसर मिलने चाहिए। इसमें डिम्पल, डा.पिंटू मित्रा, आकाश गुप्ता आशुतोष, काशी बहल, लवनाया, क्रिस्टी, पावक गुप्ता, इनाया, बावेश, विभाष, तन्मय वालिया, सोनल शेफाली, इशिका, आकाश, इकरा, शिखा, प्रियंका, आशु, सुनीता, आशा नेगी आदि ने प्रतिभाग किया।हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in