you-army-raised-a-question-on-your-cap
you-army-raised-a-question-on-your-cap

आप सेना ने आप की टोपी पर उठाया सवाल

देहरादून, 29 जनवरी (हि.स.)। आम आदमी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात कुमार ने आम आदमी पार्टी की की टोपी पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि यह टोपी पर्यावरण के लिहाज से नुकसानदायक है। सेना टोपी पर प्रतिबंध को लेकर कोर्ट जाएगी। प्रभात कुमार इन दिनों संगठन विस्तार को लेकर उत्तराखंड प्रवास पर है। उन्होंने 'हिन्दुस्थान समाचार' से कहा कि आम आदमी पार्टी की टोपी को सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नोलॉजी में टेस्ट के लिए भानिवाला डोईवाला भेजा गया था। 28 जनवरी को की रिपोर्ट मिल गई। रिपोर्ट में टोपी में प्लास्टिक बड़ी मात्रा में पाया गया है। ये पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है। इसका असर स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी प्लास्टिक को पर्यावरण के लिए घातक माना है। अगर इसको जला दिया जाएगा तो गैस में कन्वर्ट हो जाता है। जमीन में दबा दिया जाएगा तो लगभग साल 20 तक न गलेगा न मिटेगा। आप टोपी पर प्रतिबंध को लेकर आम आदमी सेना कोर्ट जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in