workshop-on-sustainable-energy-held
workshop-on-sustainable-energy-held

सस्टेबल एनर्जी पर कार्यशाला आयोजित

गोपेश्वर, 15 फरवरी (हि.स.)। यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम ऐंड एनर्जी स्टडीज देहरादून ने सोमवार को एनसीएसटी और डीएसटी के सहयोग से राजकीय इंटर काॅलेज गोश्वर में सस्टेबल एनर्जी पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाल में चमोली जिले 10 विद्यालयों के 200 बाल वैज्ञानिकों को सस्टेबल एनर्जी के स्रोतों के की जानकारी दी गई। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एलएम चमोला ने कहा कि दुनिया में सस्टेबल एनर्जी के उपयोग से ईंधन में हो रहे खर्च को कम करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रयास किए जा रहे हैं। बाल वैज्ञानिकों को इसकी जानकारी लेकरनये उपकरण बनाने की ओर कार्य करना चाहिए। यूनिवर्सिटी के डा. अत्रि नौटियाल, मो. याकूद और डा. बीके चतुर्वेदी ने बाल वैज्ञानिकों को सोलर, बायोवेस्ट और हाईड्रो पावर एनर्जी के स्रोतों के की जानकारी दी। सोलर और विंड एनर्जी से संचालित संयंत्रों का डेमो दिया। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in