workers-fired-from-satyam-auto-company-warned-of-fiery-agitation
workers-fired-from-satyam-auto-company-warned-of-fiery-agitation

सत्यम आटो कम्पनी से निकाले गए मजदूरों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

हरिद्वार, 27 मई (हि.स.)। सत्यम आटो कम्पनी के निष्कासित 300 कर्मचारियों की कार्य बहाली के लिए एक बैठक बीएचएल सेक्टर 4 में संपन्न हुई। इस दौरान कहा गया कि 7 अप्रैल को जिलाधिकारी द्वारा कहा गया था कि सत्यम प्रबंधन निष्कासित मजदूरों से किश्तों के आधार पर कार्य लेगा, परंतु 2 माह होने वाले हैं अभी तक मजदूरों को काम पर रखने की प्रक्रिया चालू नहीं हुई है। इससे मजदूरों के परिवारों की आर्थिक हालात बेहद खराब हो चुकी है। बैठक में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि लॉकडाउन ने परेशानी और अधिक बढ़ा दी है। यदि शासन-प्रशासन कम्पनी की गैरकानूनी बंदी को नहीं खोलता है या सभी मजदूरों को काम पर नहीं रख पाती है तो हमें उग्र आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हालात यह है कि हमारे बच्चों की फीस जमा नहीं करने से न तो रिजल्ट मिले हैं और न ही टीसी मिल रही है। इसको देखते हुए सत्यम के मजदूरों के लिए प्रशासन को स्कूलों की फीस माफ करने चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in