won39t-let-the-business-board-become-the-den-of-politics-sanjeev-chaudhary
won39t-let-the-business-board-become-the-den-of-politics-sanjeev-chaudhary

व्यापार मंडल को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देंगे : संजीव चौधरी

हरिद्वार, 17 जून (हि.स.)। प्रदेश व्यापार मण्डल की बैठक गुरुवार को हरिद्वार स्थित सुभाष घाट पर आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि निष्क्रियता के चलते हरिद्वार जिले की कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। बाकी सभी ईकाइयां बहाल रहेंगी। एक वर्ष पहले दूसरे व्यापार मण्डल के तीन-चार लोगों के साथ जो हमारा गठबंधन हुआ था वह भी आज समाप्त कर दिया है। हमारा व्यापार मण्डल तीन साल से प्रदेश स्तर पर कार्य कर रहा था और अब आगे भी हम लोग व्यापारी हितों के लिए खुद ही संघर्ष करेंगे। संजीव चौधरी ने कहा कि अलग होने का कारण यह है कि इन लोगों ने कोरोना काल में प्रदेश व्यापार मण्डल के किसी आन्दोलन में भाग नहीं लिया। संयुक्त मोर्चा के धरना हो, काले झंडे दुकान पर लगाने का कार्यक्रम हो, नंगे पांव यात्रा हो या कुम्भ की मांग खारिज होने के बाद भी प्रशासन की बैठक में जाना हो। उन्होंने कहा कि केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ को चमकाने के लिए और अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए व्यापार मण्डल के पदों का दुरुप्रयोग करते रहना मात्र ही इनका काम है। उन्होंने कहा कि हम व्यापार मण्डल को राजनीति का अड्डा नहीं बनने देंगे। ये पिछले पच्चीस सालों से यही करते आ रहे हैं। ये निष्क्रिय लोग हैं, नेताओं के दरबारों से संचालित होते हैं और आन्दोलन करने से डरते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in