women-hospital-will-be-run-from-district-hospital
women-hospital-will-be-run-from-district-hospital

जिला चिकित्सालय से होगा महिला चिकित्सालय का संचालन

पौड़ी, 24 फरवरी (हि.स.)। महिला चिकित्सालय अब जिला चिकित्सालय के मुख्य भवन से संचालित होगा। अब तक महिला चिकित्सालय जिला अस्पताल भवन से अलग भवन में संचालित हो रहा था। इस पर सांसद प्रतिनिधि ओपी जुगरान ने आपत्ति की। जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. आरएस राणा का कहना है कि यह बदलाव पीपीपी मोड के अनुबंध के अनुसार किया गया है। जनपद मुख्यालय में संचालित हो रहे महिला चिकित्सालय का संचालन अब जिला अस्पताल परिसर से ही किया जाएगा। महिला चिकित्सालय को जिला चिकित्सालय के पीछे वाले भवन में संचालित करने के आदेश सीएमएस ने जारी किए हैं। सांसद प्रतिनिधि ओपी जुगरान का कहना है कि जिस भवन में महिला चिकित्सालय को स्थानांतरित किया गया है, वहां महिलाओं के लिए आधारभूत सुविधाएं नहीं हैं। जिस भवन में महिला चिकित्सालय संचालित हो रहा है, वहां सारी सुविधाएं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in