wisdom-purification-yagya-in-protest-against-transfer-of-ayurveda-dispensary-to-haridwar
wisdom-purification-yagya-in-protest-against-transfer-of-ayurveda-dispensary-to-haridwar

आयुर्वेद औषधि निर्माणशाला को हरिद्वार स्थानांतरण किए जाने के विरोध में बुद्धि शुद्धि यज्ञ

ऋषिकेश, 20 जनवरी ( हि.स.) । गीता भवन स्वर्ग आश्रम में संचालित आयुर्वेद औषधि निर्माणशाला को सिडकुल हरिद्वार स्थानांतरण कए जाने के विरोध स्वरूप धरने के चौथे दिन बुधवार को गीता भवन गेट नंबर 1 पर बुद्धि -शुद्धि यज्ञ कर जनप्रतिनिधियों, संभ्रांत नागरिको एवं प्रबुद्ध जनों ने गीता भवन प्रबंधन की एक सुर में आलोचना की । संघर्ष समिति के संयोजक आशुतोष शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को गीता भवन प्रबंधन द्वारा इस तरह बीच मझधार में छोड़ कर जाना निंदनीय है। आयुर्वेद औषधि निर्माणशाला का संचालन यथास्थान गीता भवन से ही होना चाहिए। इस अवसर पर स्वर्ग आश्रम जॉक के चेयरमैन माधव अग्रवाल, सुभाष शर्मा, वीरेंद्र कुमार ,विजेंद्र कंडारी , वीरेंद्र रावत, संदीप कुमार, आदेश तोमर ,अंकित गुप्ता, चेतन चौहान, नवीन राणा, जितेंद्र धाकड़ ,प्रमोद चौहान, कृष्ण कुमार, पिंकी शर्मा आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in