widow-woman-gives-birth-to-baby-doctor-creates-a-ruckus-when-he-wishes-to-adopt
widow-woman-gives-birth-to-baby-doctor-creates-a-ruckus-when-he-wishes-to-adopt

विधवा महिला ने शिशु को दिया जन्म, चिकित्सक ने गोद लेने की इच्छा जताई तो हुआ हंगामा

लोहाघाट(चंपावत), 27 फरवरी (हि.स.)। एक विधवा महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिशु को जन्म दिया और उसे अपने साथ ले जाने से साफ मनाकर दिया। इसपर अस्पताल के एक चिकित्सक ने उसे गोद लेने की इच्छा जाहिर की जिस पर एसडीएम ने स्वास्थ्य, जीवन व संरक्षण के दृष्टिगत बच्चे को सीएमएस को सौंपे जाने संबंधी आदेश जारी कर दिए। इस बात की जानकारी जब लोगों को लगी तो उन्होंने गैर समुदाय के व्यक्ति द्वारा शिशु को गोद लिए जाने का विरोध किया। इस पर एसडीएम ने पूरे प्रकरण की जांच कराए जाने की बात कही है। जानकारी के अनुसार 26 फरवरी बाराकोट क्षेत्र की एक विधवा महिला ने चिकित्सालय में शिशु को जन्म दिया। उसके घर में अन्य बच्चे भी थे। इसलिए उसने नवजात को अपने साथ अपने घर ले जाने से साफ मना कर दिया। सूचना पर एक चिकित्सक ने नवजात को गोद लेने की इच्छा जाहिर कर दी। इस पर महिला ने अभिलंब अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया और स्वयं घर को चल दी। डॉक्टर ने इसकी सूचना तुरंत उप जिलाधिकारी लोहाघाट को दी। उप जिलाधिकारी लोहाघाट द्वारा तुरंत नवजात को संरक्षण देने संबंधी पत्र जारी कर दिया गया। मामला नवजात को गैर समुदाय के व्यक्ति द्वारा द्वारा गोद लिए जाने का था, इसलिए सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए लोगों, छात्रों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं इस अस्पताल में हुई हैं। मामले की सूचना पर एसडीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर नवजात शिशु के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए संघर्ष कर रहे लोगों को भरोसा दिलाया कि वह संपूर्ण मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे। नवजात के साथ न्याय करेंगे तथा संपूर्ण वैधानिक प्रक्रिया के साथ ही नवजात शिशु को गोद लेने का कार्य किया जाएगा। इस पर लोग शांत हुए। अब देखना होगा कि प्रशासन मामले में आगे क्या कार्रवाई करता है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in