weather-will-change-in-uttarakhand-warning-on-06-march
weather-will-change-in-uttarakhand-warning-on-06-march

उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, 06 मार्च को चेतावनी

देहरादून, 02 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड में बुधवार से मौसम करवट ले सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने ऊंचाई वाले इलाकों में 6 मार्च को ओलावृष्टि, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी चेतावनी जारी की है। मैदानी इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा। देहरादून सहित अन्य इलाकों में मंगलवार को रोज की अपेक्षा ठंड अधिक रही। सुबह चटक धूप निकली। मौसम शुष्क रहा। आसमान पूरी तरह साफ रहा। दून शहर का अधिकतम तापमान 27.7, पंतनगर का 28.06, मुक्तेश्वर का 18.8, न्यू टिहरी का 18.04 और पिथौरागढ़ का 22.09 का डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले पांच दिन की तुलना में गर्मी में मामूली कमी आई है। केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक इस सप्ताह मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। पर्वतीय जनपदों में गर्जन के साथ हल्की बारिश आर बर्फबरी पड़ सकती है। इससे राज्य में ठंड में इजाफा हो सकता है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ सहित उच्च क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक बारिश के साथ हल्की बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में 6 मार्च को कहीं ओलावृष्ठि और कहीं आकाशीय बिजली गिरने के आसार हैं। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में दिन में चटक धूप खिली रही। शाम को वादी का मौसम सर्द हो गया। भराड़ीसैंण में मौसम खुशनुमा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in