water-released-inside-the-tunnel-evacuation-from-pump
water-released-inside-the-tunnel-evacuation-from-pump

टनल के अंदर निकला पानी, पंप से की जा रही निकासी

गोपेश्वर, 16 फरवरी (हि.स.)। तपोवन-विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की टनल में चल रहे रेस्क्यू अभियान के दौरान मंगलवार को पानी निकलने के कारण पानी को दूसरी ओर मोड़ने के लिए दोनों ओर से पंप लगाकर पानी की निकासी की जा रही है। साथ ही रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है। मंगलवार को टनल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान के दौरान पानी आने लगा था। इसके बाद रेस्क्यू अभियान टीम ने इस पानी को दूसरी ओर निकालने के लिए पंप लगा दिये हैं। हालांकि इस दौरान भी लगातार रेस्क्यू अभियान जारी है। वहीं बैराज साइड में भी पंपिंग से पानी हटाये जाने का कार्य किया जा रहा है ताकि बैराज साइड तक पहुंच बन सके और मलबे में लापता लोगों की खोजबीन की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in