water-institutes-engaged-in-normalization-of-water-supply
water-institutes-engaged-in-normalization-of-water-supply

जलापूर्ति सामान्य करने में जुटा जल संस्थान

पौड़ी, 10 फरवरी (हि.स.)। चमोली आपदा का असर यहां की जलापूर्ति पर पड़ा है। दो दिन से जलापूर्ति बाधित है। जल संस्थान के अधिकारी व कर्मचारी जलापूर्ति सामान्य करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयासरत हैं। तपोवन में आपदा के बाद अलकनंदा में पानी गाद के साथ आ रहा है। इससे श्रीनगर क्षेत्र में अलकनंदा किनारे बने जल संस्थान के पंप नहीं चल पा रहे हैं। पंपों के न चलने से जनपद के 25 फीसदी क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित है। इसका श्रीनगर और पौड़ी में सर्वाधिक प्रभाव पड़ा है। जल संस्थान के प्रभारी अधिशासी अभियंता शिव कुमार राय ने कहा कि पंपों को चलाने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुवार तक स्थिति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in