तपोवन टनल के टी प्वाइंट पर पहुंचने में पानी बाधा

water-barrier-to-reach-the-tapovan-tunnel-tea-point
water-barrier-to-reach-the-tapovan-tunnel-tea-point

जोशीमठ, 20 फरवरी ( हि.स.)। चमोदी आपदा के 14वें दिन शनिवार को भी रेस्क्यू टीम तपोवन टनल में 180 मीटर (टी प्वाइंट) तक नहीं पहुंच सकी। यहां तक पहुंचने में पानी बड़ी बाधा बना हुआ है। पानी निकालने के लिए तीसरा पंप लगाने की कवायद शुरू है। 7 फरवरी को आपदा के वक्त टनल के इसी टी प्वाइंट पर करीब 35 मजदूर व कार्मिक कर रहे थे। यह टनलएनटीपीसी की 520 मेगावाट की प्रस्तावित विद्युत परियोजना की है। रेस्क्यू टीम टी प्वाइंट तक पहुंचने की जी जान से कोशिश कर रही है। टनल में बेहताशा मलबा व पानी की अत्यधिक मात्रा है। शनिवार को भी दो पंपों से पानी बाहर निकालने का सिलसिला जारी रहा। रेस्क्यू टीम अभी भी 165 मीटर पर है। रेस्क्यू टीम में सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और एसडीआरएफ के जांबाज शामिल हैं। इनकी हरचंद कोशिश है कि वह टी प्वाइंट तक पहुंचे। जिलाधिकारी ने शनिवार को टनल साइट और रैणी साइट का निरीक्षण कर कैंप कार्यालय लालबाजार मरेग में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक में पुलिस कप्तान यशवन्त चौहान के अलावा सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, एसडीआरएफ, एनटीपीसी और बीआरओ के अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in