Ward Boy Shailendra Dwivedi gets first vaccine in Dehradun
Ward Boy Shailendra Dwivedi gets first vaccine in Dehradun

देहरादून में वार्ड ब्वॉय शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका

देहरादून, 16 जनवरी (हि. स.)। राजधानी देहरादून में शनिवार को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए दून अस्पताल में सबसे पहला टीका वॉर्ड ब्वॉय शैलेंद्र द्विवेदी को लगाया गया। वह लंबे समय से कोविड वार्ड में ड्यूटी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सिंह ने इस महाअभियान के लिए बधाई देते हुए उत्साह के साथ टीका लगाने की अपील की है। समाचार लिखे जाने तक दून में 60 हेल्थ वर्करों को टीका लग चुका है। दून मेडिकल कॉलेज, अस्पताल में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पहुंचने के बाद वैक्सीनेशन शुरू हुआ। वार्ड ब्वॉय शैलेंद्र द्विवेदी को पहला टीका लगाया। उन्हें आधा घंटा तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया। वह उत्साहित नजर आए। वह लगातार अपनी सेवाएं वार्ड और विभाग में दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान में लोगों को आगे आना चाहिए ताकि वायरस को जड़ से खत्म किया जा सके। मुख्यमंत्री ने कोरोना वॉरियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि आज कोरोना वॉरियर्स के कारण ही देश बचा है। इन लोगों ने अपनी चिंता किए बगैर आमजन की मदद में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए इनको हम सलाम करते हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही भ्रांतियों पर कहा कि हमें अपने वैज्ञानिकों की राय पर चलना चाहिए। हम संक्रमण से जीत की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में अफवाहों पर ध्यान नहीं देना हैं। केंद्र और राज्य सरकार विकास की सोच के साथ आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार के एजेंडा में विकास प्राथमिकता में है। जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज और संयुक्त चिकित्सालय में प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना एवं डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री की अगुवाई में टीकाकरण चल रहा है। दून में चार वैक्सीनेशन साइट दून अस्पताल, हिमालयन अस्पताल, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल एवं एसपीएस ऋषिकेश हैं। सीएमओ डॉ. अनूप डिमरी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित, एसीएमओ डॉ. एनके त्यागी टीकाकरण पर नजर बनाए हुए हैं। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजपा संगठन मंत्री अजेय कुमार सहित चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in