villagers-upset-due-to-irregular-power-supply-in-bund-area
villagers-upset-due-to-irregular-power-supply-in-bund-area

बंड क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति से ग्रामीण परेशान

गोपेश्वर, 30 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के बंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से विद्युत आपूर्ति सुचारु न होने से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। विभाग का कहना है कि लाइन बदलने के चलते यह दिक्कत आ रही है। लाइन पर कार्य चल रहा है। जल्द ही स्थित सामान्य हो जायेगी। बंड क्षेत्र में बिजली की अनियमित आपूर्ति से लघु उद्योगों को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र के गोविंद प्रसाद, विजय प्रसाद, विमल आदि कहना है कि रात्रि में घंटों बिजली गुल रहने से बच्चों की पढ़ाई में भी व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता कैलाश कुमार का कहना है कि बंड क्षेत्र में विद्युत लाइन पर पावर को बढ़ाये जाने का कार्य चल रहा है जिस कारण बार-बार लाइन पर फाॅल्ट आ रहा है। इससे विद्युत आपूर्ति अनियमित हो रही है। अब लाइन को ठीक किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in