villagers-started-road-construction-with-their-own-resources
villagers-started-road-construction-with-their-own-resources

ग्रामीणों ने अपने संसाधनों से शुरू किया सड़क निर्माण

गोपेश्वर, 23 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक में लोनिवि की ओर से सलना-डांडा सड़क का निर्माण न किये जाने पर ग्रामीण स्वयं के संसाधनों से सड़क निर्माण कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों की ओर से दिसम्बर में शुरू किये गये निर्माण कार्य में 15 लाख रुपये की लागत से एक किलोमीटर हिल कटिंग कार्य पूरा कर लिया गया है। वर्ष 2017 के अक्टूबर में मुख्यमंत्री की ओर से सलना मल्ला, सलना बिचला और डांडा गांवों के 80 परिवारों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये सलना-डांडा चार किलोमीटर सड़क की घोषणा की गई थी। पर शासन ने लोनिवि को 61 लाख 62 हजार रुपये की धनराशि आवंटित की। लेकिन विभाग की सुस्त कार्य प्रणाली के चलते दिसम्बर तक निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया। 22 दिसम्बर को ग्रामीणों ने अपने बूते काम शुरू किया। सड़क निर्माण समिति के संरक्षक पूरण सिंह रौथांड कहा कहना है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में भूस्खलन होने की बात कहते हुए सड़क निर्माण कार्य को छोड़ दिया गया था। एक किलोमीटर हिल कटिंग के दौरान कहीं भी भूस्खलन होने जैसी स्थिति नहीं दिख रही है। उनका कहना है कि गैरसैंण सत्र के दौरान मुख्यमंत्री से भेंट कर यह मुद्दा उठाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in