villagers-of-chauthan-patti-besiege-dhan-singh-rawat
villagers-of-chauthan-patti-besiege-dhan-singh-rawat

चौथान पट्र्टी के ग्रामीणों ने किया धन सिंह रावत का घेराव

पौड़ी, 31 मार्च (हि.स.)। चौथान पट्टी क्षेत्र के बुधवार को भ्रमण पर पहुंचे स्थानीय विधायक व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने वर्षाें से लंबित पड़े सड़क निर्माण कार्य के विरोध में डा. धन सिंह रावत का घेराव किया। डा. रावत ने दो माह के भीतर निर्माण कार्य शुरू किए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। क्षेत्र के स्यूंसाल व डांग के ग्रामीणों ने बूंगीधार के समीप डा. धन सिंह रावत के काफिले को रोक कर घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप था कि बीते पांच वर्ष पूर्व तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बूंगीधार-स्यूंसाल मोटर मार्ग का शिलान्यास किया था। मोटर मार्ग से डांग, जैती तोल्यू, दैंड़ा सहित करीब आधा दर्जन गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होने थे। पांच किलोमीटर लंबे इस मोटर मार्ग का निर्माण कार्य आज तक शिलान्यास से आगे नहीं बढ़ पाया है। ग्राम प्रधान स्यूंसाल दीपा देवी, श्याम सिंह बेलवाल, अमर सिंह, गोपाल सिंह व राजेश सिंह आदि ने कहा कि स्थानीय विधायक से कई बार मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू किए जाने के लिए लिखित व मौखिक रूप में गुहार लगाई गई लेकिन विधायक ने सरकार में प्रभावशाली मंत्री होते हुए भी अपने चार वर्ष के कार्यकाल में निर्माण कार्य शुरू कराए जाने के लिए कोई पहल नहीं की। अपने ही जनप्रतिनिधि से उपेक्षित ग्रामीण ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें मजबूरन घेराव जैसा कदम उठाना पड़ा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/मुकंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in