Villagers expressed happiness over the recognition of CBSE
Villagers expressed happiness over the recognition of CBSE

सीबीएसई की मान्यता पर ग्रामीणों ने जताई खुशी

नई टिहरी, 30 दिसम्बर (हि.स.)। देवप्रयाग ब्लॉक में स्थित श्री चंद्र बदनी पब्लिक स्कूल पुजार गांव को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) नई दिल्ली से 12वीं तक की मान्यता मिलने पर लोगों ने खुशी जाहिर की है। पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र में स्थित इस विद्यालय को मान्यता मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। ब्लॉक प्रमुख हिंडोलाखाल सूरज पाठक ने बताया कि इससे इस क्षेत्र के लोगों का पलायन रुकेगा। साथ ही अब बच्चों को पढ़ाई के लिए श्रीनगर व देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। ग्राम प्रधान अंकित भट्ट ने भी खुशी जाहिर की है। विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि हाल ही में विद्यालय को 10वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर ए ग्रेड मिला है। भविष्य में और अच्छे परिणामों के लिए हमारा प्रयास है। खुशी जाहिर करने वालों में ग्रामीण सुरेंद्र दत्त सेमल्टी, सतीश पंवार, नरेंद्र पंवार, बीना भट्ट, जयपाल, योगिता चौहान, ममता सेमल्टी, शिव प्रसाद भट्ट, एस पी बडोनी, गोविंद स्वरूप आदि शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in