villagers-encircle-the-executive-engineer-when-the-construction-work-of-the-road-is-not-completed
villagers-encircle-the-executive-engineer-when-the-construction-work-of-the-road-is-not-completed

सड़क का निर्माण कार्य पूरा न होने पर ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता का किया घेराव

गोपेश्वर, 25 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के जिलासू-आली की सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को आली व कांडई के ग्रामीणों ने पूर्व काबिना मंत्री राजेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने लोनिवि पोखरी के कार्यालय में अधिशासी अभियंता का घेराव किया। ग्रामीणों ने सड़क के निर्माण में शेष चार किलोमीटर सड़क न बनने पर क्रमबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी भी दी। दरअसल, पोखरी ब्लॉक के आली, कांडई और मस्ट गांवों को यातयात की सुविधा से जोड़ने के लिये लोनिवि ने वर्ष 2010 में जिलासू-आली सड़क निर्माण कार्य शुरू किया था। छह वर्ष में 10 किलोमीटर सड़क मस्ट गांव तक निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। वहीं, विभागीय अधिकारियों और ठेकेदार की सुस्ती के चलते सड़क का शेष चार किलोमीटर सड़क के हिस्से का निर्माण कार्य अभी नहीं पूरा हुआ था। सड़क न बनने पर गुरुवार काे पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र भंडारी के नेतृत्व में आली व कांडई के ग्रामीणों ने लोनिवि पोखरी के कार्यालय में अधिशासी अभियंता का घेराव किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान आली पूजा देवी और पूर्व प्रधान तेजपाल बत्र्वाल का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों से मामले कार्रवाई की गुहार लगाई गई, लेकिन विभागीय अधिकारी सड़क निर्माण को लेकर लापरवाह बने हुए हैं। पूर्व काबिना मंत्री राजेन्द्र भंडारी ने विभागीय अधिकारियों से कार्य शीघ्र पूर्ण न कराने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय विधायक से मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की मांग उठाई है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रीती भंडारी, ग्राम प्रधान कांडई महावीर रावत, नंदन सिंह, सुजान सिंह, मनमोहन सिंह, सुमन्त सिंह, उमेद सिंह, पुष्कर सिंह, संगीता देवी, योजना देवी और मातवर सिंह आदि मौजूद थे। वर्जन जिलासू-आली सड़क के बंद पड़े हिस्से को सुचारु करने के लिये शुक्रवार को जेसीबी मशीन भेजी जा रही है। वहीं अनुबंधित ठेकेदार की ओर से निर्माण कार्य बंद करने के चलते अनुबंध निस्तारित कर पुनः निविदा आमंत्रित कर सड़क निर्माण कार्य करवाया जाएगा। राजकुमार, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, पोखरी। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in