vice-president-oversaw-the-plans-of-the-horticulture-department
vice-president-oversaw-the-plans-of-the-horticulture-department

उपाध्यक्ष ने उद्यान विभाग की योजनाओं का निरीक्षण किया

नई टिहरी, 30 जनवरी (हि.स.)। बीस सूत्री कार्यक्रम के प्रदेश उपाध्यक्ष शेर सिंह गढ़िया ने शनिवार को चम्बा-मंसूरी फलपट्टी में उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने चोपड़ियाल गांव में रामदयाल डबराल के उद्यान में पॉली हाउस में बेमौसमी टमाटर आदि की पौध की क्यारियों का अवलोकन किया। उद्यान में कीवी, सेब, आड़ू के बागानों व सिंचाई टैंक को भी देखा। उन्होंने कहा कि उद्यान व कृषि विभाग सीधे किसानों से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान करें और किसान की आय को दोगुना करने का काम सुनिश्चित करें। काश्तकारों को खाद, बीज, पौध व कीटनाशक समय पर उपलब्ध करवायें। उन्होंने काश्तकार खुशीराम डबराल के उद्यान में नई तकनीक पर आधारित पौधरोपण प्रक्रिया के तहत एम-9 रुट स्टॉक सेब के पौधों का रोपण किया। उपाध्यक्ष ओबीसी आयोग संजय नेगी व बीस सूत्री कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल ने भी एम-9 रुट स्टॉक सेब की पौध का भी रोपण किया। जिला उद्यान अधिकारी डॉ. डीके तिवारी ने बताया कि सेब की पौध के रोपण के लिए बागानों में बेड तैयार किये जा चुके हैं। सेब की एक एम-9 रूट स्टॉक पौध की कीमत 500 रुपये है। इसमें 100 रुपये लाभार्थी अंश व 400 रुपये योजनांश शामिल है। इस दौरान संयुक्त निदेशक बीस सूत्री कार्यक्रम बीसी चंदोला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निर्मल शाह, अपर संख्याधिकारी धारा सिंह आदि भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in