शिक्षक नेताओं ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा
शिक्षक नेताओं ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा

शिक्षक नेताओं ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा

नैनीताल, 13 जुलाई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को कुलपति को ज्ञापन सोंपा। अध्यक्ष भूपाल सिंह करायत व महामंत्री लक्ष्मण सिंह रौतेला ने ज्ञापन में कहा गया कि विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह के भुगतान बिलों में व्याप्त अनियमितताओं एवं इसके भुगतान हेतु छात्र नेताओं के द्वारा कर्मचारी को विश्वविद्यालय परिसर में धमकी दी गई व अनर्गल आरोप लगाये गए। लिहाजा महासंघ ने इस मामले में छात्र नेताओं के खिलाफ विश्वविद्यालय की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराकर इसकी प्रति उपलब्ध कराने, दीक्षांत समारोह के बिलों व व्ययों की वित्त सचिव के माध्यम से स्वतंत्र जांच कराने तथा दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों व बिलों के अग्रसारण अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने तथा विश्वविद्यालय द्वारा गठित अनुशासन समिति द्वारा इस घटना पर कोई कार्रवाई न करने के कारण समिति को भंग करने की मांग की गई। ज्ञापन में मंगलवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in