vegetable-carts-should-not-be-installed-on-the-highway-mayor
vegetable-carts-should-not-be-installed-on-the-highway-mayor

हाइवे पर नहीं लगें सब्जी की ठेलीः मेयर

ऋषिकेश, 26 जून (हि.स.) । शहर में हाइवे पर अब सब्जी मंडी की ठेली नहीं लगेंगी। फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेताओं ने इस संदर्भ में मेयर से आग्रह किया था। मेयर अनीता ममगांई ने शनिवार को इस संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और आदेश दिए। महापौर के आदेश के बाद अब ऋषिकेश -हरिद्वार मार्ग पर सब्जी की अस्थाई मंडी की शिफ्टिंग के लिए उचित जगह की तलाश की जाएगी। मेयर ने कहा हाइवे पर एक भी सब्जी की ठेली नहीं लगनी चाहिए, क्योंकि इनकी वजह से जाम का सामना करना पड़ता है। बैठक में नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, तहसीलदार अमृता शर्मा, सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह रावत, पटवारी सतीश जोशी, सिचाई विभाग के दीपक गुरुरानी, एसएसआई मनमोहन नेगी, वरुण शर्मा (भरत मंदिर), राजीव शर्मा (भरत मंदिर) चुन्नू लाल गुप्ता, रामकृपाल गौतम, राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in