उत्तराखंड जनएकता पार्टी  में शामिल हुए ग्रामीण
उत्तराखंड जनएकता पार्टी में शामिल हुए ग्रामीण

उत्तराखंड जनएकता पार्टी में शामिल हुए ग्रामीण

नई टिहरी, 02 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड जनएकता पार्टी (उजपा) के केंद्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री दिनेश धनै ने रविवार को चम्बा प्रखंड के कोठी, फेगुल, रानी चौर व बमुण्ड पट्टी के भंडार गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान तीन सौ से अधिक लोगों ने भाजपा और कांग्रेस छोड़ कर उजपा की सदस्यता ली। धनै ने मखलोगी पट्टी के कोठी गांव के 40 , फेगुल के ग्राम प्रधान भगवान सिंह धानोल सहित 50 कार्यकर्ता, रानीचौरी से 50 व बमुण्ड पट्टी के भंडार गांव प्रधान सरिता रावत सहित 92 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय मैठाणी ने कहा कि 17 साल तक भाजपा की सेवा की लेकिन एक क्षेत्र पंचायत सदस्य का टिकट भी नहीं ले पाया । भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा से कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है। जबसे उजपा से जुड़ा हूं, क्षेत्र पंचायत बनकर चम्बा ब्लॉक का ज्येष्ठ प्रमुख का चुनाव जीता हूं। उजपा की महिला जिलाध्यक्ष रागनी भट्ट ने भी अपने 35 साल भाजपा में रहने का अनुभव से जनता को अवगत कराया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in