Uttarakhand: Governor's name given to 19 teachers for Shailesh Matiani State Educational Award-2018
Uttarakhand: Governor's name given to 19 teachers for Shailesh Matiani State Educational Award-2018

उत्तराखंडः शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2018 के लिए 19 शिक्षकों के नाम को राज्यपाल की हरी झंडी

देहरादून, 29 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तराखंड में 19 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2018 के लिए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह पुरस्कार राज्य में शिक्षा के उन्नयन एवं गुणात्मक सुधार तथा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान किया जाता है। इनमें 8 शिक्षक प्रारम्भिक शिक्षा से और 11 शिक्षक माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र से हैं। राज्य के सचिव (शिक्षा) आर मीनाक्षी सुन्दरम के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा क्षेत्र से अंजु लिंगवाल (प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैनोली भरदार, रुद्रप्रयाग), मधु नेगी (सहायक अध्यापक/वार्डन, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, आमपाटा, टिहरी), सुशीला बर्त्वाल (सहायक अध्यापक/वार्डन, आवासीय विद्यालय नाभा हाउस, ऋषिकेश, देहरादून), रूबीना खान (सहायक अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय टाउन, पिथौरागढ़), निर्मला आर्य (सहायक अध्यापक, राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल, मन्यूड़ा, बागेश्वर), संतोष कुमार जोशी, सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, सूर्यागांव, नैनीताल), दीपा आर्य (प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, लमगड़ा) और किरण शर्मा (प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कचनाल गाजी, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर) का चयन किया गया है। माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र से सुश्री बनीता पंवार (सहायक अध्यापक, राजकीय बालिका इंटर कालेज, पुरोला, उत्तरकाशी), गिरीश चंद्र डिमरी (प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुजासू पोखरी, चमोली), विनोद प्रकाश भट्ट (सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कालेज मंजाकोट, चौरास, टिहरी), रविन्द्र कुमार सैनी (प्रधानाचार्य, श्री गुरु राम राय इंटर कालेज, सहसपुर, देहरादून), वीरेन्द्र प्रसाद खंकरियाल (सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कालेज खोलाचौंरी, कोट, पौड़ी), बहादुर सिंह कुंवर (प्रवक्ता, राजकीय इंटर कालेज, धारचूला, पिथौरागढ़), सुरेश राम (सहायक अध्यापक, राजकीय इंटर कालेज चम्पावत), शम्भूदयाल शाह (प्रधानाध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सल्यूड़ा, नैनीताल), गीता रानी (प्रवक्ता, राजकीय बालिका इंटर कालेज स्याल्दे, अल्मोड़ा) और नरेन्द्र पाल सिंह (सहायक अध्यापक, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुर्कागौरी, ऊधम सिंह नगर) के नामों को स्वीकृति प्रदान की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in