Uttarakhand: Five-day marchula adventure meet ends
Uttarakhand: Five-day marchula adventure meet ends

उत्तराखंडः पांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट का समापन

देहरादून/सल्ट/अल्मोड़ा, 12 जनवरी (हि.स.)। साहसिक खेलों को बढ़ावा दिये जाने के मुख्य उद्देश्य से जनपद अल्मोड़ा के सल्ट में पांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट 2021 का द्वितीय संस्करण का समापन हो गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष गोविन्द सिंह पिल्खवाल ने कहा कि जनपद में साहसिक खेलों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है। इस तरह के आयोजनों से जनपद का नाम साहसिक खेलों में अग्रणी रहेगा, जिससे प्रदेश सरकार की आय में बढोतरी होगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जो आयोजन किया गया यह एक सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि मार्चुला एडवेंचर मीट के आयोजन से स्थानीय होटल व रिर्जाट्स को भी फायदा हो रहा है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मुहैया होगा। उपाध्यक्ष ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के लिए अपने स्तर हर संभव सहयोग करेंगे। इस दौरान उन्होंने साहसिक गतिविधियों में भाग लिया। इस पांच दिवसीय मार्चुला एडवेंचर मीट के दौरान विभिन्न साहसिक गतिविधियां आयोजित की गईं। इसमें पर्यटकों द्वारा पूरे एडवेचंर मीट का लुत्फ उठाया गया। इस एडवेंचर मीट में पैराग्लाइडिंग, ट्रेल रन, माउंटेन बाइकिंग, रिवर, क्रॉसिंग, जोरबिंग, वॉटर रोलिंग, ऑफ-रोडिंग, हाइकिंग, सफारी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। अन्य गतिविधियों में जैसे एयर बैलून राइड, रॉक क्लाइम्बिंग, जुमरिंग, वॉटर रोलर, जोरबिंग, क्लिफ जंपिंग, जिप लाइन, क्याकिंग, वाटर मेडिएशन, एंगलिंग खेलों का भी आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सल्ट शिप्रा जोशी पाण्डेय, उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा गौरव पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु नौगाई, नरेन्द्र कुमार, तहसीलदार दलीप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सल्ट रवि कुमार सैनी, विभू कृष्णा सहित शिक्षा विभाग, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य, राजस्व, पुलिस कर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल/मुकुंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in