uttarakhand-congress-demonstrated-at-petrol-pumps-against-the-inflation-of-petro-substances
uttarakhand-congress-demonstrated-at-petrol-pumps-against-the-inflation-of-petro-substances

उत्तराखंड कांग्रेस ने पेट्रो पदार्थों की महंगाई के खिलाफ पेट्रोल पंपों पर किया प्रदर्शन

देहरादून, 11 जून (हि.स.)। उत्तराखंड कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग करते हुए शुक्रवार को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों के सामने सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ने रस्से से जीप को खींचते हुए विरोध किया। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार पिछले सात सालों से तेल में खेल कर रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस के आह्वान पर प्रीतम सिंह के निर्देश पर प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक घंटे तक नारेबारी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में राजपुर रोड स्थित यूनिवर्सल पेट्रोल पम्प, जीएमएस रोड, आशीर्वाद पेट्रोल पम्प, सहस्रधारा रोड एवं मालदेवता स्थित पेट्रोल पम्पों के सामने प्रदर्शन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में देहराून के कैंट विधानसभा क्षेत्र में अनूठा प्रदर्शन हुआ। इसमें प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने धस्माना के साथ रस्सियों से जीप को खींच कर अपना विरोध प्रदर्शित किया। इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार पिछले 7 साल से तेल के खेल में लगी हुई है। पिछले पांच महीनों में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 43 बार बढ़ाया गया। इसके कारण आज पेट्रोल 100 रपये व डीजल 90 रुपये पार हो चुका है। पिछले 13 माह में ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 26 रुपये और 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस मौके पर प्रीतम सिह ने कांग्रेस द्वारा प्रायोजित मेरा मास्क सबकी सुरक्षा अभियान की शुरूआत की। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि अब लोगों को अपने घर खड़ी गाड़ियों को घोड़े खच्चर से या खुद रस्सियों से खींच कर चलाना पड़ेगा। कांग्रेस महामंत्री गोदावरी थापली ने विधानसभा मसूरी क्षेत्रातंर्गत मालसी स्थित पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना,आर्येन्द्र शर्मा,प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत,प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शाह,हरिकृष्ण भट्ट,पूर्व मंत्री अजय सिह,गोदावरी थापली,महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा,पूर्व विधायक राजकुमार,गरिमा दसौनी, गिरीश पुनेड़ा,लखपत बुटोला,डाॅ.प्रतिमा सिह,संदीप चमोली,कमलेश रमन, मनीष नागपाल,दीप बोहरा उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in