उत्तराखण्ड आयुष मिशन सोसायटी की शासी निकाय की बैठक में 25.67 लाख की कार्ययोजना का अनुमोदन
उत्तराखण्ड आयुष मिशन सोसायटी की शासी निकाय की बैठक में 25.67 लाख की कार्ययोजना का अनुमोदन

उत्तराखण्ड आयुष मिशन सोसायटी की शासी निकाय की बैठक में 25.67 लाख की कार्ययोजना का अनुमोदन

देहरादून, 15 जुलाई (हि.स.)। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड आयुष मिशन सोसायटी की शासी निकाय की बैठक हुई, जिसमें वित्त वर्ष 2020-21 की प्रस्तावित 25 करोड़ 67 लाख की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को आयुष मिशन के अंतर्गत 90ः10 के अनुरूप वित्तीय सहायता प्राप्त होती है, जिसमें आयुष सेवाओं के माध्यम से आयुष चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहन, आयुष की शिक्षण प्रणाली को सुदृढ़ करना, आयुर्वेद, योगा, एवं नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध एवं सोवा-रिग्पा एवं होम्योपैथी की औषधियों की गुणवत्ता नियंत्रण के प्रवर्तन को सुविधा जनक बनाया जाना है। बैठक में मुख्य सचिव ने 25 करोड़ 67 लाख की वार्षिक कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कार्य योजना में सम्मिलित आयुष अस्पतालों एवं एलोपैथिक डिस्पेंसरी से सम्बद्ध आयुष विंगों में दवाइयों की उपलब्धता, स्कूल हेल्थ प्रोग्राम, आशा/एएनएम प्रशिक्षण आदि पर विस्तार से चर्चा की। मुख्य सचिव ने सचिव आयुष दिलीप जावलकर को टिहरी एवं चम्पावत के लिए पूर्व में स्वीकृत इंटीग्रेटेड आयुष अस्पताल की डीपीआर उच्चाधिकार प्राप्त वित्त समिति में लाने के निर्देश दिये। दिलीप जावलकर द्वारा मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि टिहरी एवं चम्पावत में इंटीग्रेटेड आयुष अस्पताल हेतु भूमि का चयन किया जा चुका है, जिसमें पार्किंग स्थलों के प्रावधान हेतु सम्बन्धित जिलाधिकारियों द्वारा अतिरिक्त भूमि उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दोनों परियोजनाओं के डीपीआर राज्य स्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त वित्त समिति में प्रस्तुत कर दी जायेगी। जावलकर ने प्रस्तावित कार्ययोजना में सम्मिलित आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, आयुष शिक्षा संस्थानों, ऋषिकुल में अवस्थित राज्य स्तरीय आयुर्वेद फार्मेसी के सुदृढ़ीकरण प्रस्ताव, मेडिशनल प्लांट के कल्टीवेशन, फ्लेक्सी योजनाओं पर भी विस्तार से जानकारी दी। बैठक में सचिव वित्त सचिव सौजन्या, अपर सचिव आयुष आनन्द स्वरूप, निदेशक होम्योपैथिक राजेन्द्र सिंह एवं सुश्री अंजली नौटियाल आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in