uttarakhand-accelerate-the-works-of-drinking-water-projects-chufal
uttarakhand-accelerate-the-works-of-drinking-water-projects-chufal

उत्तराखंडः पेयजल परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाएंः चुफाल

देहरादून, 21 मई (हि.स.)। पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में शुक्रवार को निर्देश दिए कि कोरोना से निपटने के साथ ही इस दौर में रोजगार को भी प्राथमिकता दी जाए। विभिन्न पेयजल परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाएं। मजदूरों को भुगतान करने में विलंब न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कार्य धरातल पर दिखाई देने चाहिए। विधानसभा में पेयजल विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निर्देश दिए कि मानसून से पूर्व समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि टैंकों की सफाई के साथ हाईपो-ब्लीचिंग कर दिया जाए। फिल्टर-चैंबर की सफाई करा ली जाए। उन्होंने नमामि गंगे मिशन की विभिन्न योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोपेश्वर, जोशीमठ परियोजना में तेजी लाई जाए। चुफाल ने कहा कि एसटीपी का उच्चीकरण एवं नवीन एसटीपी का समय पर कार्य पूर्ण कर लिया जाए। साॅलिड वेस्ट-लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य किया जाए। साथ ही उन्होंने गांव के खुले पानी को नाले से जोड़ने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने सभी मरम्मत कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सचिव नीतिश झा, अपर सचिव उदयराज, मुख्य अभियंता एससी पंत, एमडी एसके पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/दधिबल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in