उत्तराखंडः तीसरे चरण में 989 बुजुर्गों को लगा वैक्सीन का टीका

uttarakhand-989-elderly-got-vaccinated-in-the-third-phase
uttarakhand-989-elderly-got-vaccinated-in-the-third-phase

-पांच जिलों में 27 कोरोना संक्रमित मिले देहरादून, 01 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण के तीसरे चरण की सोमवार को शुरुआत हो गई। राज्य में आज कुल 72 केन्द्रों पर 1377 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। तीसरे चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के 989 और 45 वर्ष से ऊपर आयु के 56 बुजुर्गों को चयनित बूथों पर वैक्सीन लगाई गई। उत्तराखंड में कोरोना टीकाकरण के बाद से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस बीच राज्य में पिछले 24 घंटे में पांच जिलों में 27 नए कोराना संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 97, 019 हो गई है। इनमें से 93479 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। 26 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं। राज्य में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 447 है। रिकवरी दर 96.35 फीसद है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को अलग-अलग सरकारी और निजी लैब से लिए गए 11716 सैंपल में से 110689 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश के पांच जिलों में कुल 27 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में सबसे ज्यादा 10, देहरादून में 6 नैनीताल और टिहरी गढ़वाल में एक-एक व उधमसिंह नगर में 03 संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा,बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुदप्रयाग और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला। प्रदेश में पिछले दो दिनों से एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। अब तक राज्य में कुल 1692 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। देहरादून में 963, नैनीताल में 237 और हरिद्वार में 158 मरीजों की जान जा चुकी है। प्रदेश में 26 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिलाकर 93 हजार 479 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में 447 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर लगभग 04.1 प्रतिशत है। राज्य से 1401 मरीज स्वस्थ्य होकर बाहर जा चुके हैं। 23 लाख 20 हजार 400 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज कुल 10017 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। सोमवार को केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार तीसरे चरण में 60 साल से अधिक आयु के 989 वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया गया जबकि 45 से 59 आयु वर्ग के 56 लोगों की वैक्सीनेशन शुरू की गई। राज्य के 72 केन्द्रों पर कुल 1377 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जनपद अल्मोड़ा में 433, चमोली में 5, देहरादून में 33, नैनीताल में 97, पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ़ में 62, रुदप्रयाग में 9,टिहरी गढ़वाल में 25 उधमसिंहनगर में 72,उत्तरकाशी में 195 वरिष्ठ नागरिकों को टीका लगाया गया। बागेश्वर, चंपावत और हरिद्वार में एक भी 60 वर्ष के व्यक्तिय ने टीका नहीं लगवाया। 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में अल्मोड़ा में 11 चमोली और देहरादून में एक-एक, नैनीताल में 37 और टिहरी गढ़वाल में 6 लोगों टीका लगवाया। देहरादून में दून अस्पताल में वैक्सीनेशन चल रहा है। 60 साल से ऊपर के लोगों को केवल पहचान पत्र लाना है। उन्हें किसी बीमारी का प्रमाण पत्र लाने की जरूरत नहीं है। 45 से 59 साल के लोगों को बीमारी का प्रमाण पत्र लाना जरूरी है। आधार कार्ड के साथ मतदाता पहचान पत्र या अन्य आईडी देखकर टीका लगाया जा रहा है।। स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश की कुल आबादी के आधार पर 60 साल से अधिक आयु और 45 से 59 आयु वर्ग के लोगों की अनुमानित संख्या का आकलन किया है। इस वर्ग के लोगों की संख्या प्रदेश में 20 लाख से अधिक हो सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in