updates--invoked-devotee-died-after-being-hit-by-high-altitude-line-of-dharma-flag-of-awahana-akhara
updates--invoked-devotee-died-after-being-hit-by-high-altitude-line-of-dharma-flag-of-awahana-akhara

अपडेट ...आह्वान अखाड़े की धर्म ध्वजा के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से घायल भक्त की मौत

हरिद्वार, 11 मार्च (हि.स.)। कुंभ महापर्व पर महाशिवरात्रि के पहले शाही स्नान पर सुबह एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी। हालांकि इस हादसे में एक भक्त की मौत हो गयी है। जानकारी के अनुसार आज आह्वान अखाड़ा मायादेवी प्रांगण में शाही स्नान करने के लिये जाने की तैयारी कर रहा था। तभी आह्वान अखाड़े की धर्मध्वजा बिजली की हाईटेंशन लाइन से टकरा गई जिसमें धर्मध्वजा लेकर चल रहे तीन भक्तों को करंट लग गया था। इसमें से एक भक्त को बिजली का गम्भीर झटका लगा था जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया की मृतक भक्त की पहचान 45 वर्षीय नितिन दास पुत्र मोहन दास निवासी बेलथूर केरल के रूप में हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in