unemployed-platform-warns-to-stop-doon-for-not-increasing-age-limit-in-police-recruitment
unemployed-platform-warns-to-stop-doon-for-not-increasing-age-limit-in-police-recruitment

पुलिस भर्ती में उम्र सीमा न बढ़ाने पर बेरोजगार मंच ने दी दून बंद करने की चेतावनी

देहरादून, 26 फरवरी (हि.स.)। देवभूमि बेरोजगार मंच ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के उत्तराखंड पुलिस में उम्र सीमा नहीं बढ़ाने का विरोध जताया। मंच ने विरोध में दून बंद की चेतावनी दी है। शुक्रवार को मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि सात साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन उत्तराखंड में पुलिस भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में हजारों छात्र उम्र बढ़ने पर अब भर्ती प्रकिया से वंचित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि आयोग अब उत्तराखंड पुलिस भर्ती करा रहा है। ऐसे में आयोग को भर्ती में उम्र सीमा बढ़ा देनी चाहिए कंडवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी और कार्मिक विभाग को वह इस मुद्दे पर पत्र भी लिख चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती तो मंच एक दिन के लिए देहरादून बंद कराने का आह्वान करगा। पुलिस भर्ती का अधियाचन आयोग के पास पहुंच चुका है, तो विज्ञप्ति निकालने देरी किस बात की। उन्होंने कहा कि लगता है कि भर्ती प्रक्रिया को दबाने की साजिश हो रही है। 15 मार्च से पहले विज्ञप्ति जारी कर देनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in