Uma Bharti worshiped at Sri Dakshina Kali temple
Uma Bharti worshiped at Sri Dakshina Kali temple

उमा भारती ने की श्री दक्षिण काली मंदिर में पूजा अर्चना

हरिद्वार, 31 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और देश व प्रदेश की खुशहाली तथा कोरोना मुक्ति की कामना की। उमा भारती ने महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी से मुलाकात भी की। स्वामी कैलाशानंद ने मां की चुनरी व नारियल भेंटकर उमा भारती का स्वागत किया। उमा भारती ने कोरोना की तैयारियों के बीच कराए जा रहे कुंभ कार्यों पर संतोष जताते हुए कहा कि कोरोना के बीच कुंभ की तैयारियां करना कठिन चुनौती है। इसके बावजूद सरकार कुंभ कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। सरकार के प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि संत महापुरुषों के तप बल से कुंभ मेला सकुशल व भव्य रूप से संपन्न होगा। कोरोना की रोकथाम के लिए भी केंद्र व राज्य सरकारें निरंतर कदम उठा रही हैं। कोरोना का टीका लगभग तैयार कर लिया गया है। जल्द ही देश में टीकाकरण अभियान भी शुरू होने वाला है। उम्मीद है कि कोरोना जल्द समाप्त हो जाएगा और कुंभ मेला पूरी दिव्यता व भव्यता से संपन्न होगा। कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि राज्य एवं केंद्र सरकार के अथक प्रयासों व संत समाज के समन्वय से कुंभ मेला निर्विघ्न रूप से संपन्न होगा। सरकार विकास कार्यों के साथ-साथ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है। मां दक्षिण काली की पूजा अर्चना व सच्चे मन से की गयी आराधना अवश्य ही कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर होगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति के उत्थान में निरंतर योगदान कर रही हैं। स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज के शिष्य अंकुश शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार को स्वामी कैलाशानंद का जन्मोत्सव जगजीतपुर स्थित श्री आद्य शक्ति महाकाली आश्रम में सादगी के साथ मनाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in