ukrand-angry-with-mussoorie-incident-picketing
ukrand-angry-with-mussoorie-incident-picketing

मसूरी की घटना से उक्रांद नाराज, धरना

देहरादून, 18 जून (हि.स.)। उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने शुक्रवार को केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में समस्त जनपदों में धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और धरना दिया। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पिछले दिनों सत्तारुढ़ दल के रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा कोविड नियमों को ताक में रख कर बिना मास्क के साथ परिवार सहित मसूरी का भ्रमण किया। आरोप लगाया है कि वहां ड्यूटी पर तैनात दरोगा नीरज कठैत ने विधायक प्रदीप बत्रा को मास्क लगाने के लिए कहा गया गया। इस पर कठैत के साथ अभद्रता की गई और चालान की गई राशि को फेंक दिया गया साथ ही देख लेने की धमकी भी दी गई। ज्ञापन में नानकमता भाजपा के विधायक प्रेम सिंह राणा पर एसएसपी उधमसिंह नगर को अपने खास सिपाही एवं दरोगा रैंक के अधिकारियों के तबादले को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने मांग की है कि नीरज कठैत को अविलंब मसूरी में तैनात किया जाए। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत, केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने इस मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in